मोदी अपनी सात साल की नन्हीं दोस्त ईहा से मिले

नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 के विजेताओं से मुलाकात कीऔर उन्हें प्रकृति से जुड़े रहने का सुझाव दिया मोदी ने विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनकी प्रशंसा की मोदी ने कहा कि इन पुरस्कारों से प्रतिभाशाली बच्चों को जानने का अवसर मिलता है और ये पुरस्कार दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं मोदी ने इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की।
पोस्ट किए जाने के तीन घंटों के भीतर इस पोस्ट को साढ़े सात लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। दरअसल पीएम ने सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाली उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाली ईहा दीक्षित की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सात लोककल्याण मार्ग पर अपनी युवा दोस्ता ईहा दीक्षित के साथ। वह बाल शक्ति पुरस्कार पाने वाले विजेताओं में सबसे युवा है।' इस दौरान पीएम मोदी ने ईहा को पौधा देकर सम्मानित भी किया।