फिल्म साहो पहले दिन 60 से 70 करोड़ रुपये तक कमा सकती है

फिल्म साहो (Saaho) पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस (Saaho Box Office) पर 60 से 70 करोड़ रुपये तक कमा सकती है | साहो की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस की कमाई (Saaho First Day Box Office Collection) किसी तेलगू फिल्म की तरह करीब 35 करोड़ से होगी | जबकि तमिल में भी फिल्म 15 करोड़ कमा लेगी | साथ ही मलायलम भी इसकी कमाई करीब 5 करोड़ तक पहुंचेगी | इस तरह से साहो कि पहले दिन कमाई 60 से 70 करोड़ पहुंच सकती है |
यह ना केवल इंडिया में रिलीज हुई इस साल की किसी फिल्म की पहले दिन कमाई से ज्यादा होगा बल्कि हॉलीवुड की एवेंजर्सः एंडगेम (Avengers: Endgame) के 53 करोड़ के रिकॉर्ड को पार कर जाएगी | इतना ही नहीं हिन्दी सिनेमा के इतिहास में पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) के एक साथ वाली फिल्म 'थग्स ऑफ हिन्दोस्तान' (Thugs of Hindostan) के पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये कमाई को भी पार कर जाएगी |
साहो को लेकर बना बज बहुत ही जबर्दस्त है | प्रभास और श्रद्धा कपूर की रेटिंग भी इस वक्त टॉप पर पहुंच गई है | जब से साहो का ट्रेलर व गाने रिलीज हुए हैं | एक बिना किसी त्योहार पर रिलीज होने वाली पर हिन्दी की बड़ी फिल्म साबित होगी | आमतौर पर किसी बिना छुट्टी वाली रिलीज की शुरुआत हिन्दी में आम तौर पर 15-20 करोड़ से होती है | लेकिन इन दिनों बॉलीवुड के एक्टरों की फिल्म 10 करोड़ की ओपनिंग पाने के लिए भी चुनौतियों का सामना करती हैं | ऐसे में प्रभास की फिल्म एक बड़ी फिल्म बन सकती है | एक तरफ बाहुबली हिन्दी पट्टी के लिए भी बेहद देशज और पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म थी तो साहो पूरी तरह से स्टाइलिश और एलीट क्लास पर आधारित फिल्म है | यही नहीं विशेषज्ञ रमेश बाला ने भी कहा कि यह किसी साउथ इंडियन फिल्म स्टार की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है | रमेश ने कहा कि बाहुबली के बाद भारत की सबसे बड़ी फिल्म साहो साबित हो सकती है |