हाल ही में सलमान खान ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया, अतरंगी डांस स्टेप्स का

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan), जो कर दें वो ट्रेंड बन ही जाता है | चाहे वो शर्ट के पीछे उनका चश्मा लगाने का अंदाज हो या उनके अतरंगी डांस स्टेप्स | हाल ही में सलमान खान ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है | ये जबरदस्त ट्रेंड शुरू हुआ है सलमान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'मुन्ना बदनाम' (Munna Badnaam) से | इस गाने में सलमान खान आइटम बॉय के तौर पर भी सुपर-डुपरहिट हो गए | सभी को उनका ये अंदाज भी खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है | इस गाने के लॉन्च पर भी सलमान खान ने 'मुन्ना बदनाम' वाला बेल्ट स्टेप किया | यही नहीं सलमान के साथ-साथ कोरियोग्राफर प्रभु देवा और पब्लिक भी जमकर नाची | इसके अलावा, सलमान खान ने मंच पर अपनी गायिकी की झलक पेश करते हुए अपनी ही फिल्म के एक गाने के बोल भी गुनगुनाए |
सलमान खान ने 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने, इसे फिल्माए जाने के अनुभवों और वारिना हुसैन द्वारा गाने में बेहतरीन डांस किए जाने की भी खूब तारीफ की | फिल्म के निर्देशक और गाने के कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने कहा कि फिल्म में गाने के आइटम बॉय नंबर वन सलमान ही हैं | इस गाने में सलमान खान ने एक और अतरंगी डांस स्टेप किया है | इस डांस स्टेप में वो पलटी मारते हुए नजर आए | गाने में वरीना हुसैन बेहद खूबसूरत और बोल्ड दिखीं लेकिन सलमान ने अपने शानदार अंदाज से सारी लाइमलाइट चुरा ली | बात करें फिल्म 'दबंग 3' की ये फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाका करने वाली है | इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रज्जो के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी | वहीं 'दबंग 3' से ही अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं |