अमेरिका की टॉप सिंगर Nicky Minaj हुई रिटायर, चाहती है परिवार

फेमस पॉप सिंगर निकी मिनाज ने ट्विटर पर एक घोषणा की है जिसके बाद से उनके फैन्स हैरान हैं। दरअसल उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि वह म्यूज़िक से रिटायर हो रही हैं। बड़ी हैरानी की बात है की वह अपने कर्रिएर की ऊंचाई पर पहुँच कर यह फैसला ले रही है।
सिंगर ने लिखा है कि अब वह म्यूज़िक की दुनिया से अपना मन हटाकर अपने पार्टनर Kenneth 'Zoo' Petty के साथ अपनी फैमिली शुरू करने पर लगाएंगी। उन्होंने कहा, 'मैंने रिटायर होने और अपनी फैमिली शुरू करने का फैसला ले लिया है।' ज्यादातर यही देखा जाता है की कोई सिंगर कभी भी रिटायरमेन्ट नहीं लेता। वह किसी न किसी कॉन्सर्ट में अपना ही गीत बार बार गया करता है। फिर चाहे लोग उसे पसंद करे य नहीं। हमें यह पहली बार देखने को मिल रहा है की एक प्रतिष्ठित सिंगर रिटायर हो रहा है। खिलाडियों के लिए यह आम बात है पर सिंगर कभी रिटायर नहीं होते जैसे हमारे भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी, जो मोहम्मद रफ़ी के टाइम से आज तक गाने गाती चली जा रही है।
यह उनके लिए एक रोज़ मर्रा का काम है य कहे तो वह सिंगिंग में इतनी एक्सपर्ट हो गयी है की बात करते वक़्त भी ऐसा लगता है मानो गीत गा रही हो। जब वह किसी सिंगिंग कम्पटीशन में जाती है तो हम उनकी मधुर आवाज़ को सुन सकते है। वैसे परिवार की कमी तो सब को खलती है, हमारी जीवन में एक ऐसा व्यक्ति हर कोई चाहता है जिसे वह अपने दिल की सारी बात, बता सके। अपना दिल हल्का कर सके यहाँ भी हमें यही देखने को मिलता है।