अक्षय कुमार ने ट्वीट किया अपना पहला वीडियो एल्बम

अक्षय कुमार य कहें खिलाडी कुमार ने अपने करियर का पहला वीडियो एल्बम फ़िलहाल (Filhall) अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। उनका यह वीडियो उनकी खुद की आवाज़ में तो नहीं है पर इसमें उन्होंने एक्ट किया है। गाने के लास्ट में एक शायरी ज़रूर उन्होंने बोली है जो कुछ इस तरह है
'फ़िलहाल तो यूँ है कि कुछ कर नहीं सकते
तेरे बिन ही मरना होगा साथ मर नहीं सकते
सूखे पत्ते है एक टहनी पे लगे किस्मत तो देखो की झड़ नहीं सकते
फ़िलहाल तो यूँ है कि कुछ कर नहीं सकते'
After being in the industry for so long, I decided to make my music video debut because some things are better felt than explained. Presenting #Filhall! https://t.co/HfLi0ByZbY@nupursanon@BPraak @yourjaani @arvinderkhaira @AmmyVirk @DesiMelodies #CapeOfGoodFilms #FilhallSong