कैंसर की वजह बन सकता है दो घंटे से ज्यादा टीवी देखना

एक हॉस्पिटल में किए गए शोध में बताया गया है कि अगर कोई एक दिन में दो घंटे से ज्यादा टीवी देखता है तो उसे आंत का कैंसर होने की 70 फीसदी संभावनाएं हैं | एक नए शोध से पता चला है कि अगर आप बहुत ज्यादा टीवी देखते हैं | कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन के सामने ज्यादा वक्त बिताते हैं तो आपको 'आंत का कैंसर' होने का खतरा है | हारवर्ड मेडिकल स्कूल और मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में किए गए इस शोध में बताया गया है कि अगर कोई एक दिन में दो घंटे से ज्यादा टीवी देखता है
तो उसे आंत का कैंसर होने की 70 फीसदी संभावनाएं हैं | ये शोध जेएनसीआई कैंसर स्पेक्ट्रम पत्रिका में प्रकाशित हुआ है | शोध के मुताबिक, जिनकी उम्र 50 साल से कम है उनकी अनियमित जीवनशैली कैंसर का कारण बन सकती हैं |
आंत के कैंसर के होने लक्षण……
आंत में मरोड़े उठना (पिछले तीन हफ्तों से)
मल से खून आना
अचानक वजन गिरना
बिना किसी वजह के थक जाना