मेक्सिको : पाइपलाइन में विस्फोट से 20 लोग की मौत
Medhaj News 19 Jan 19,18:48:13 World

मेक्सिको के हिदाल्गो प्रांत में एक तेल के पाइपलाइन में अचानक हुए विस्फोट से 20 लोग मारे गए जबकि 54 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कार्य गया है और उनका इलाज चल रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार की रात सैन प्रिमितिवो में उस समय हुआ जब पाइपलाइन से तेल के रिसाव के कारण आसपास के दर्जनों लोग रिस रहे ईंधन को इकट्ठा करने जुट गए।
हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोग लीक पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए वहां जमा थे तभी धमाका हुआ और आग लग गई. कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गई है।