भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच आज , भारत का रिकॉर्ड सबसे खराब

टीम इंडिया ने तीन फरवरी को खत्म हुई वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। हालांकि, टी-20 में उसकी राह आसान नहीं होगी। इस फॉर्मेट में उसका रिकॉर्ड मेजबान टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा खराब है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक आठ टी-20 मुकाबले हुए हैं, लेकिन इनमें से उसे सिर्फ दो में ही जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया टी-20 की टीम रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड दुनिया की छठे नंबर की टी-20 टीम है। इसके बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड में आज तक एक भी टी-20 नहीं जीत पाई है। हालांकि, पिछले एक साल में न्यूजीलैंड का भी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया ने विदेश में अब तक आठ देशों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली हैं। इनमें से वह न्यूजीलैंड को छोड़कर सभी के खिलाफ कम से कम एक सीरीज जीत चुकी है। भारत ने न्यूजीलैंड में एकमात्र टी-20 सीरीज 2009 में खेली थी। दो मैच की उस सीरीज को मेजबान ने 2-0 से जीता था।
टीमें इस प्रकार हैं :
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिप सिफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, स्कॉट कुगेलजिन, डेरिल मिशेल।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रुणाल पंड्या, के खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव।