अबु धाबी में आया शहजाद का तूफान, लगाए 6 छक्के

अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) , जिन्हें उनकी नेशनल टीम से तो बाहर कर दिया गया है लेकिन वो अब भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं | शहजाद इस वक्त अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडियेटर्स की ओर से खेल रहे हैं जहां उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है | डेक्कन ग्लैडियेटर्स के लिए ओपनिंग करने उतरे मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) ने कलंदर्स के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा | मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान पर उन्होंने सबसे पहला छक्का लगाया और फिर कोई गेंदबाज उनके कहर से नहीं बचा | शहजाद ने महज 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और उन्होंने 21 गेंदों में 57 रन जमाए | शहजाद ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए | मतलब 57 में से 48 रन शहजाद ने छक्के-चौकों से ही बना डाले |
शहजाद (Mohammad Shahzad) के अलावा डेक्कन ग्लैडियेटर्स के कप्तान वॉटसन ने 15 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली वहीं बेन कटिंग ने 10 गेंद में 21 रन बनाए, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 10 ओवर में 128 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जवाब में कलंदर्स की टीम 10 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन ही बना सकी | डेविड मलान ने 25 गेंद में 49 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे | मोहम्मद शहजाद ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कलंदर्स के खिलाफ 24 रनों से जीत दिलाई | मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला | आपको बता दे कि शहजाद इन दिनों अफगानिस्तान की टीम से बाहर हैं | इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया गया था | उन्हें अनफिट बताकर टीम से निकाला गया था जबकि शहजाद ने कहा था कि वो बिलकुल फिट थे और उन्हें बिना कारण के ही टीम से निकाल दिया गया |