ICC में BCCI की अगुआई की जिम्मेदारी जय शाह को दी गई

बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार को हुई एजीएम में बड़ा फैसला लेते हुए आईसीसी (ICC) में बीसीआई (BCCI) की अगुआई की जिम्मेदारी जय शाह (Jay Shah) को दी गई है | बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में बोर्ड के प्रतिनिधि होंगे | 23 अक्टूबर को सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बीसीसीआई अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी, वहीं जय शाह ने सचिव की पदभार संभाला था | बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि जब भी यह मीटिंग होगी, जय शाह उससे हिस्सा लेने के लिए जाएंगे |
आईसीसी की अगली कार्यकारी समिति की बैठक की तारीख और समय हालांकि अभी तय नहीं हुआ है | पहले बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी इन मीटिंग में हिस्सा लेते थे | जब प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति संभालती थी | जय शाह गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे हैं | पिछले तीन साल से प्रशासनिक संकट के चलते आईसीसी में बीसीसीआई (BCCI) का रुतबा भी कम हुआ था, जिसके बाद आईसीसी में बीसीसीआई (BCCI) के प्रतिनिधि काे भेजने का फैसला किया गया | हालांकि प्रस्ताव में इस जिम्मेदारी के लिए 70 साल की आयु सीमा का नियम लागू न होने का भी प्रस्ताव रखा गया |