इस मेट्रो स्टेशन पर 30 बार उठक-बैठक कर पाइए मुफ्त ट्रेन टिकट

आज की तनाव भरी दुनिया में सेहत बनाने के लिए लोग हरसंभव कोशिश करते हैं | घर में ट्रेड-मिल पर दौड़ना हो या पार्क के चक्कर लगाना हो या फिर जिम में बॉडी-बिल्डिंग एक्सरसाइज | दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां की सरकारें भी अपनी जनता की सेहत की फिक्र करती है | इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को कसरत यानी एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित किया जाता है | जी हां, इंटरनेट पर इन दिनों रूस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मशीन के सामने उठक-बैठक यानी पुश-अप (push-up) लगा रहा है | दरअसल, रूस की राजधानी मास्को में मेट्रो स्टेशन पर ऐसी वेंडिंग मशीन लगाई गई है जिसके सामने उठक-बैठक लगाने पर वह टिकट देती है | मेट्रो से सफर करने वाला कोई भी पैसेंजर इस मशीन के सामने 30 बार उठक-बैठक लगा सकता है और बदले में उसे मनचाहे गंतव्य का टिकट मिल जाता है | आप भी देखिए Video
What a way to spread #health #awareness, do 30 sit-ups & get a metro pass in Moscow. What an #Idea Sirji @sureshpprabhu @hvgoenka hope to get something like this here as well #MedhajNews #StayFabulous