पाकिस्तान ने शमी को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों गज़ब की फॉर्म में हैं | क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शुरुआती मुकाबलों में टीम में जगह न मिलने के बाद शमी ने पिछले 3 मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया है | 3 मैच में 13 विकेट लेकर शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं | लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद लगता है भारत से ज़्यादा पाकिस्तान इस हार से खफा है | यही वजह है कि उनकी तरफ से आए दिन अजीबोगरीब बयान आते रहते हैं | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने तो शमी के अच्छे प्रदर्शन में धर्म का एंगल जोड़ दिया | उन्होंने एक टीवी चैनल पर पैनल डिस्कशन के दौरान यह बयान दिया | बख्त ने इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की हार के बाद कहा - भारत के पास बेस्ट बॉलिंग अटैक है | बुमराह नंबर-1 गेंदबाज हैं अगर वे विकेट नहीं पाते हैं तो कुलदीप यादव विकेट ले लेते हैं | चहल भारत के विकेट टेकिंग बॉलर हैं | अब शमी जो हैं वह अपना काम कर चुके हैं | वह हैं भी मुसलमान | अच्छी बात यह है | ठीक है इंडिया की टीम की तरफ से खेलते हैं | मैंने भारत की गेंदबाजी देखी है |
उनके स्ट्राइक बॉलर विकेट नहीं ले पाए | यादव और चहल को जिस तरह से इंग्लैंड ने पीटा है | उन्होंने 337 रन बनाए | सिकंदर ने पहली बार इस तरह का बयान नहीं दिया है | वे अजीबोगरीब बयान देते रहे हैं | इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पहले भी बख्त ने ऐसा ही कुछ किया था | मैच के पहले बख्त ने कहा था कि भारत हमें वर्ल्ड कप से हटाने के लिए या उसे लगेगा कि पाकिस्तान जीत सकता है तो वह शरारत कर सकता है | बख्त ने मैच से पहले आरोप लगाया था कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर रखने के लिये भारतीय टीम इंग्लैंड से हार सकती है और मैच के बाद उन्होंने कहा कि लोग अब ये तय कर सकते है कि वह सही थे या गलत | वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की राह अब मुश्किल नज़र आ रही है | सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतना ही होगा | साथ ही, पाकिस्तान को ये दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हार जाए | अगर दोनों, पाकिस्तान और इंग्लैंड अपने बचे मुकाबले जीत जाते हैं, तो भी इंग्लैंड ही सेमीफाइनल में जाएगा | ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है | यही वजह है कि भारत से ज़्यादा पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार इतनी चुभ रही है |