सोने के रेट में आयी गिरावट, जाने आज का भाव

आभूषण निमार्ताओं की ओर से ग्राहकी कम आने से दिल्ली सरार्फा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये टूटकर करीब ढाई सप्ताह के निचले स्तर 39,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
औद्योगिक उठाव कम रहने से चांदी भी 985 रुपये लुढ़ककर 45,850 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी जो पांच सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी है।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर समझौता होने की उम्मीद से पीली धातु दबाव में है। इस कारण मौजूदा सप्ताह में इसमें ढाई साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण का समझौता होने के बाद अमेरिका और चीन सीमा शुल्क में की गयी कटौती वापस ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की नरमी के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये की गिरावट के साथ 39,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 22 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही कमजोर होकर 39,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपये पर अपरिवर्तित रही।
चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी हाजिर 985 रुपये लुढ़ककर 01 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 45,850 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी वायदा 1,379 रुपये का गोता लगाते हुये 44,280 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।