ट्विटर के सीईओ को संसदीय समिति ने भेजा समन

संसद की स्थायी समिति ने ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोरसी को 25 फरवरी को समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा की ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को समिति के सामने पेश होना था लेकिन वे समिति के सामने नहीं आए | सूचना-प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसदीय समिति की ओर से ट्विटर को एक फरवरी को भेजे गए पत्र में स्पष्ट तौर पर कंपनी के प्रमुख को समिति के समक्ष पेश होने को कहा गया है। पत्र में साथ ही कहा गया है, वह अन्य प्रतिनिधियों के साथ आ सकते हैं।
ट्विटर इंडिया के लिए काम करने वाला कोई भी व्यक्ति भारत में सामग्री और खाते से जुड़े हमारे नियमों के संबंध में कोई प्रभावी फैसला नहीं करता है।' यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब देश में लोगों की डेटा सुरक्षा और सोशल मीडिया मंचों के जरिए चुनावों में हस्तक्षेप को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। लेकिन अधिक समय दिए जाने के बावजूद सोमवार को भी ट्विटर के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी संसदीय समिति के पेश नहीं हुए | लिहाजा इनकी जगह ट्विटर की तरफ से जो टीम भेजी गई से संसदीय समिति ने मिलने से इनकार कर दिया और सीईओ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया गया है |