LG का नया LG G Pad 5 10.1 टैबलेट 8,200 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च

LG G Pad 5 10.1 टैबलेट को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो LG का यह टैबलेट 8,200 एमएएच बैटरी, क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। यह टैबलेट एलजी जी पैड 4 का अपग्रेड है। एलजी जी पैड 5 10.1 में फुल-एचडी+ डिस्प्ले, मेटल फ्रेम, और एक रियर कैमरा है। एलजी जी पैड 5 10.1 टैबलेट की कीमत 440,000 कोरियाई वॉन (करीब 26,800 रुपये) है। यह सिल्वर ह्यू रंग में मिलेगा। इस टैबलेट को भारतीय मार्केट में पेश किए जाने की जानकारी नहीं दी गई है |
एलजी जी पैड 5 10.1 टैबलेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 10.1 इंच का फुल-एचडी+ (1920x1200 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 2.34 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूर पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। LG G Pad 5 10.1 टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी 8,200 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फिंगरप्रिंट सेंसर टैबलेट के पिछले हिस्से पर दायीं तरफ किनारे पर मौज़ूद है। डुअल स्पीकर ग्रिल्स को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के दोनों तरफ जगह मिली है। टैबलेट में एक सिम के लिए स्लॉट भी है। एलजी जी पैड 5 10.1 का डाइमेंशन 247.2x150.7x8 मिलीमीटर है और वज़न 498 ग्राम।
Medhaj news पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें | देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें