देश की मशहूर कॉफी चेन सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता

देश की मशहूर कॉफी चेन सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता हैं | उनके गायब होने की खबर के बीच सीसीडी के शेयर में लोअर सर्किट लग गया और यह 20 प्रतिशत तक गिर गया | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को उनके बारे में 650 करोड़ रुपये की अवैध आय के बारे में जानकारी मिली थी | सिद्धार्थ को माइंडट्री में 20 प्रतिशत हिस्सा बेचने में देरी हुई | आयकर विभाग ने ही वीजी सिद्धार्थ को सीसीडी के शेयर बिक्री करने से रोका था | 6 जनवरी 2019 को सीसीडी के 74.9 लाख शेयर बिक्री पर 6 महीने की रोक लगाई गई थी | टैक्स मांग के चलते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शेयर कब्जे में लिए थे | इसके बाद सिद्धार्थ ने आयकर विभाग के पूर्व डीजी पर परेशान करने का भी आरोप लगाया था | आपको बता दें सिद्धार्थ के लापता होने से उनका परिवार और निवेशक सभी परेशान हैं | दक्षिण कन्नड़ पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई है |
सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ कारोबार के सिलसिले में इनोवा से सोमवार को चिकमगलूर गए थे | उसके बाद वह केरल जा रहे थे | लेकिन मंगलुरू के एक निकट एक नेशनल हाईवे पर उन्होंने ड्राइवर से कार रोकने के लिए कहा और गाड़ी से उतर गए | इस बीच सिद्धार्थ का एक पत्र भी सामने आया है | 27 जुलाई को लिखे इस पत्र में उन्होंने कॉफी डे के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और कर्मचारियों को संबोधित किया है | इस पत्र में उन्होंने लिखा है 37 साल के कठिन परिश्रम से अपनी कंपनियों में 30 हजार नौकरियों को सृजित किया | उस टेक्नोलॉजी कंपनी में भी 20 हजार नौकरियां सृजित कीं जिसमें इसकी शुरुआत से ही बड़े शेयरधारक रहे | उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा कि मुझ पर कर्जदाताओं का अत्यधिक दबाव है | किसी को धोखा देना मकसद कभी नहीं रहा लेकिन एक उद्यमी के रूप में विफल रहे | उम्मीद है कि किसी दिन आप लोग इसको समझेंगे और मुझे माफ कर देंगे |