1 साल स्मार्टफोन ना इस्तेमाल करने पर 71 लाख रुपये का इनाम

स्मार्टफोन (Smartphone) आजकल हमारी ज़रूरत की चीज़ से ज़्यादा बुरी आदत की तरह साथ होता है | इसके बिना रहने की हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि स्मार्टफोन ना इस्तेमाल करने पर आपको इनाम मिलेगा तो क्या आप छोड़ेंगे | ऐसी ही प्रतियोगिता का आयोजन एक कंपनी कर रही है, जिसमें 1 साल स्मार्टफोन ना इस्तेमाल करने पर 71 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा | अमेरिका की एक महिला यह प्रतियोगिता जीतने से महज कुछ ही कदम दूर है | दरअसल अमेरिका की एक महिला बीते 10 महीने से बिना स्मार्टफोन के रह रही है और बताया गया कि अगर उसने बिना स्मार्टफोन के एक साल पूरे कर लिए तो उसे भारतीय रुपयों में करीब 71 लाख रुपये का इनाम मिलेगा | 29 साल की एलाना मगडैन नाम की इस महिला ने एक अमेरिकी कंपनी की तरफ से आयोजित Scroll Free for a Year नाम की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था | फिर प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक एक साल तक बिना स्मार्टफोन के रहने की चुनौती स्वीकार की थी | इसके बाद एलाना से उसका iPhone ले लिया गया और बदले में उसे एक साधारण बटन वाला फोन दे दिया गया था | बताया गया कि एलाना बीते 10 महीने से स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं और अगर उसने दिसंबर तक ऐसा कर लिया तो कंपनी उसे 71 लाख रुपये देगी | बता दें कि इनाम की रकम देने से पहले कंपनी एलाना का 'लाई डिटेक्टर' टेस्ट भी करवाएगी और उसमें पास होने के बाद ही इनाम की रक़म दी जाएगी |
meet our official #nophoneforayear contestant...elana!
elana is a young-adult fantasy author who's excited to put down her phone for a year and finish her book series (or at least find more creative ways to procrastinate). give her a follow @dragonspleen. good luck, elana.