हैरान करने वाली गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

श्रीलंका ने अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन वाले कई गेंदबाज दिए हैं, जिनमें लसिथ मलिंगा एक बड़ा नाम है | ऐसे गेंदबाजों की सूची में ताजा नाम 21 साल के स्पिनर केविन कोथिगोडा का है | गॉल के रहने वाले केविन के कोच धमिका सुदर्शन ने उनकी बॉलिंग एक्शन की तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स से की है | केविन इन दिनों अबु धाबी टी-10 लीग में बंगला टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं | उनकी हैरान करने वाली गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है |
#NewFavePlayer Kevin Koththiigoda. Consonant in a blender pic.twitter.com/9EmOBFuNOW
— Paul Radley (@PaulRadley) November 16, 2019
हालांकि केविन ने कहा है कि उन्होंने कभी भी एडम्स को गेंदबाजी करते नहीं देखा और उनके बॉलिंग एक्शन पर तभी नजर डाली, जब उनसे तुलना की गई थी | केविन ने कहा - शुरू से ही मैं इस तरह की गेंदबाजी करता रहा हूं | मैंने श्रीलंका में अंडर-13, 15, 17 और 19 क्रिकेट खेलते हुए अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया | शुरुआती दिनों में मैं अपने पिता के साथ टेनिस गेंद से खेला करता था | और वहीं से मैंने इस बॉलिंग एक्शन को अपना लिया |