जी-20 समिट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 4 मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ यहां जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता की | जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत और अमेरिका के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में 4 मुद्दों ईरान, 5जी, द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा मामलों पर चर्चा हुई | वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध और मजूबत हुए हैं | उन्होंने कहा कि भारत का मंत्र है सबका साथ और सबका विकास | पीएम मोदी ने कहा कि जापान, अमेरिका और इंडिया का मतलब है 'जय' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत की बधाई दी |
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अच्छे दोस्त बन गए हैं | मैं यह पुख्ता तौर पर कहना चाहता हूं कि हम सैन्य व अन्य क्षेत्रों में साथ काम करेंगे | जापान-अमेरिका-भारत के बीच त्रिपक्षीय बैठक के थोड़ी देर बाद दोनों नेताओं ने मुलाकात की, जिसमें पीएम मोदी ने समूह के लिए ‘‘भारत के महत्व’’ को रेखांकित किया था | पीएम मोदी-ट्रम्प की बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिकी उत्पादों पर "अत्यधिक उच्च" शुल्क लगाने के भारत के निर्णय की अमेरिकी राष्ट्रपति खुलकर आलोचना करते रहे हैं |