क्या भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू होने वाली है?

क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच बिगड़े रिश्तों को सुधारने का प्रयास एक बार फिर शुरू करने वाले हैं? इन सभी बातों को उस समय हवा मिली जब पाकिस्तान के विदेश सचिव और भारत में उसके पूर्व उच्चायुक्त सोहेल महमूद भारत आए | पकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने जिस तरह गुपचुप भारत का दौरा किया है, उससे दोनों देशों के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू होने की अटकलें तेज हो गई हैं | पिछले साल अप्रैल में भारत से इस्लामाबाद लौटे महमूद को ईद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ते देखा गया | इस मौके पर उनके साथ दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनयिक भी मौजूद थे |
हालांकि इस मसले पर न तो भारत के विदेश मंत्रालय के पास कोई सूचना थी और न ही पाकिस्तान के हाई कमीशन को कोई जानकारी थी | बताया जाता है कि जिस तरह से पाकिस्तान विदेश सचिव की यात्रा हुई है उससे अब अटकलें तेज हो गई हैं | कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की किर्गिस्तान में शंघाई संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हो सकती है | बताया जाता है कि महमूद पाकिस्तान के विदेश सचिव बनने से पहले भारत में उसके हाई कमिशनर थे | प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान को 13-14 जून को वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है | गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार सत्ता में वापसी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें फोनकर बधाई दी थी और दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की बात कही थी | हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद को खत्म नहीं करता तब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत नहीं हो सकते |