मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद गिरफ्तार

पाकिस्तानी मीडिया से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है | टेरर फंडिंग केस में उसकी गिरफ्तारी हुई है | लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त उसको गिरफ्तार किया गया | उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया | सूत्रों के मुताबिक इस घटनाक्रम पर भारत सरकार की भी नजर है | हाफिज को ऐसे वक्त गिरफ्तार किया गया है जब कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं | उल्लेखनीय है कि जमात-उद-दावा आतंकी संगठन का सरगना हाफिज सईद 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों (26/11) का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है | पिछले दिनों हाफिज सईद व कुछ अन्य आतंकियों ने अपने खिलाफ दर्ज आतंकवाद वित्तपोषण मामले को लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती दी है |
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया था कि सईद के साथ जिन अन्य आतंकवादियों ने अपने खिलाफ दर्ज आतंकवाद के मामले को चुनौती दी है, उनमें कुख्यात अब्दुर रहमान मक्की, आमिर हमजा, एम. यहया अजीज और चार अन्य शामिल हैं | इन सभी ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है | इनकी याचिका में कहा गया है कि हाफिज सईद का लश्कर-ए-तैयबा, अल कायदा या इन जैसे अन्य संगठनों से कोई लेना-देना नहीं है | ये राज्य के खिलाफ किसी कार्रवाई में कभी शामिल नहीं रहे हैं | याचिका में उलटे इन आतंकियों ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों के लिए 'भारतीय लॉबी' को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सईद को मुंबई के आतंकी हमलों के लिए 'भारतीय लॉबी' द्वारा मास्टरमाइंड बताना वास्तविकता पर आधारित नहीं है | इस महीने की शुरुआत में पंजाब के सीटीडी ने आतंकी वित्तपोषण के मामले में सईद और उसके 12 अन्य सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए थे | पाकिस्तान ने यह कदम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए उस पर पड़े अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद उठाया | आतंकी वित्त पोषण पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने धनशोधन और आतंकी वित्तपोषण के मामले में पाकिस्तान को 'ग्रे' सूची में डाला हुआ है और उसे इसमें सुधार के लिए अक्टूबर तक की डेडलाइन दी है |