आजादी मार्च में अचानक नवाज़ शरीफ के खिलाफ नारे लगने लगे लोग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ इन दिनों मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazlur Rahman) ने मोर्चा खोल रखा है | उनके आजादी मार्च में शामिल होने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग इस्लामाबाद पहुंचे | यहां हर तरफ इमरान खान के खिलाफ नारे लग रहे हैं | लेकिन इसी दौरान मौलाना को शर्मिंदा होना पड़ा | यहां इमरान के खिलाफ नहीं, बल्कि अचानक नवाज़ शरीफ के खिलाफ नारे लगने लगे | आजादी मार्च में जमात-ए-इस्लाम-फज़ल के नेता पहुंचे हैं | इनके एक नेता मौलाना अताउल हक़ ने वहां मौजूद भीड़ को इमरान खान के बदले नवाज़ शरीफ के खिलाफ नारा लगाने के लिए कह दिया | फिर क्या था हज़ारों की भीड़ में वो पानी-पानी हो गए | लोग उनकी तरफ देखकर हंसने लगे | तुरंत ही मौलाना को अपनी गलती का एहसास हुआ | बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लागातार जारी है | मौलाना फजलुर रहमान ने उन्हें कुर्सी छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टिमेटम दिया है, लेकिन इमरान खान प्रदर्शनकारियों की बातों पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है | उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि वो मौलाना के समर्थकों को खाना-पीना भेजते रहेंगे, लेकिन कुर्सी नहीं छोड़ेंगे |
Medhaj news पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें | देखिए world से जुड़ी लेटेस्ट खबरें |