दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी

मेजबान भारत ने रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है | रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मैच में पांच विकेट झटके | इसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट 385 रन पर झटक लिए हैं | अफ्रीकी टीम की ओर से डीन एल्गर (160) और क्विंटन डिकॉक (111) ने शतक बनाए | अफ्रीकी टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से अब भी 117 रन पीछे है और उसके सिर्फ दो विकेट बाकी हैं | मैच में अभी दो दिन बाकी हैं | भारत ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी थी | इसके बाद उसने दूसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट भी झटक लिए थे |
दक्षिण अफ्रीका ने मैच के तीसरे दिन तीन विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरू किया | उसकी ओर से डीन एल्गर (Dean Elgar) ने 27 और तेम्बा बावूमा ने दो रन स आगे पारी बढ़ाई | बावूमा तो जल्दी ही आउट हो गए | वे जब 18 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया | उनकी जगह कप्तान फाफ डू प्लेसिस बैटिंग करने आए | डीन एल्गर को जैसे अपने फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) का ही इंतजार था | इन दोनों ने 115 रन की साझेदारी कर डाली | यह जोड़ी डू प्लेसिस (55) के आउट होने से टूटी | कप्तान फाफ डू प्लेसिस भले ही अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए | लेकिन डीन एल्गर डटे रहे | उन्होंने अपना शतक पूरा किया | उन्हें डू प्लेसिस के बाद क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के रूप में बढ़िया साथी मिला | डिकॉक ने भी शतक लगाया | इन दोनों ने 164 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 342 के स्कोर तक पहुंचाया | यह एक मजबूत स्थिति थी और ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका भारत के स्कोर के आसपास पहुंच सकता है | डीन एल्गर और डिकॉक की खतरनाक होती जोड़ी को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा | उन्होंने एल्गर को बाउंड्री लाइन के करीब पुजारा के हाथों कैच करवाया | इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने डिकॉक और वेर्नोन फिलेंडर को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को फिर से बैकफुट पर धकेल दिया | अश्विन ने कुल मिलाकर इस मैच में पांच विकेट ले लिए हैं | उन्होंने गुरुवार को एडेन मार्करम और डि ब्रुइन को आउट किया था | इसके बाद शुक्रवार को फाफ डू प्लेसिस, डिकॉक और वेर्नोन फिलेंडर को अपना शिकार बनाया |