बांग्लादेश की टीम पारी की हार टालने के लिए संघर्ष करती हुई

इंदौर में चल रहे भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम पारी की हार टालने के लिए संघर्ष कर रही है | लंच से पहले टीम के चार प्रमुख विकेट गिर चुके थे | लंच तक महमूदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश को स्कोर 50 के पार कराते हुए पहले सत्र में अपनी टीम को स्कोर 60 रन किया | टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए | उमेश और इशांत के नाम एक-एक विकेट रहा | टीम इंडिया ने दूसरे दिन खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी छह विकेट खोकर 493 रन पर घोषित की और अपनी पारी घोषित करके बांग्लादेश को पारी की हार से बचने के लिए 343 रन का लक्ष्य दिया |
इसके बाद मेहमान टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू होने में देर नहीं लगी | बांग्लादेश की दूसरी पारी में एक बार फिर पहले 5 ओवर में विकेट नहीं गिरे | छठे ओवर में उमेश यादव ने फिर टीम इंडिया के लिए पहला विकेट गिराया | उमेश के ओवर की पहली ही गेंद पर इमरुल कायेस अंदर आती गेंद को ठीक से समझ नहीं सके और बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए | कायेस केवल एक चौका लगाकर कर छह रन बना सके | इसके अगले ओवर में ही इशांत ने शादमान इस्लाम को छह के निजी स्कोर पर बोल्ड कर मेहमान टीम को मुसीबत में डाल दिया | 16 रन के स्कोर पर पहले दो विकेट गिरने के मोहम्मद मिथुन और कप्तान मोमिनुल हक ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन बाद मोहम्मद शमी ने जल्दी ही कप्तान मोमिनुल हक को एलबीडब्ल्यू आउट किया |
अंपयार ने मोमिनुल को आउट नहीं दिया था, लेकिन रिव्यू में टीम इंडिया को यह विकेट मिल गया | मोमिनुल 7 रन के निजी स्कोर और टीम के 37 के स्कोर पर आउट हुए | बांग्लादेश का चौथा विकेट मोहम्मद शमी ने लिया | शमी ने मोहम्मद मिथुन को मयंक अग्रवाल के हाथों मिड विकेट पर कैच कराया | मिथुन ने 18 रन बनाए और वे टीम के 44 के स्कोर पर आउट हुए |
मिथुन ने अपनी पारी में चार चौके लगाए | इसके बाद मुश्किफुर रहीम को दूसरी पारी में भी जीवनदान मिला जब शमी की गेंद पर इस बार दूसरी स्लिप पर रोहित शर्मा ने कैच छोड़ा | हालांकि यह कैच थो़ड़ा मुश्किल था, लेकिन रहीम के खाते में एक जीवन दान आ ही गया | टीम इंडिया के इस विशाल स्कोर में ओपनर मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की अहम भूमिका रही | इसके अलवा अजिंक्य रहाणे की 86 रन की पारी भी उल्लेखनीय रही |