बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी

दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के लिए यह मैच काफी खास था | पाकिस्तान की टी20 टीम की कमान मिलने के बाद पहली सीरीज खेल रहे बाबर आजम (Babar Azam) को भी ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी | अपनी टीम की हालत तो उन्हें मैच के शुरुआत में ही दिख गई और इससे वह काफी निराश भी थे, जिसका गुस्सा उन्होंने मैच के बीच में अपने ही साथी खिलाड़ी पर निकाल दिया | पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पावर प्ले में ही टीम की हालत को देखकर हर कोई हैरान रह गया | पांच ओवर में ही पाकिस्तान ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे | हालांकि एक छोर पर बाबर जमे हुए थे, लेकिन दूसरे छोर पर टीम के शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौटते जा रहे थे | 12वें ओवर में आसिफ अली ने एश्टन एगर की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया | अली का यह शॉट काफी बचकाना था, जिसे देखकर दूसरे छोर पर खड़े बाबर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया | लेकिन मैच के बीच दोनों के भिड़ने की वजह कुछ और थी |
दरअसल लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश कर रहे बाबर ने आसिफ का विकेट गिरने से ठीक एक गेंद पहले लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया और वह इस पर दो रन लेना चाहते थे, लेकिन आसिफ ने दूसरा रन लेने से इंकार कर दिया | जिस पर बाबर ने अपना आपा ही खो दिया और उसी समय आसिफ को जमकर लताड़ लगाई | बाबर के अनुसार यदि वह उस गेंद पर दो रन ले लेते तो अगली गेंद पर आसिफ की जगह उन्हें स्ट्राइक मिलती | इसी से वह आसिफ अली (Asif Ali) का विकेट बचा सकते थे, जिस समय पाकिस्तान को बड़े हिट की जरुरत थी, उस समय आसिफ ने सिर्फ चार रन बनाए | पाकिस्तान ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 151 रनों का लक्ष्य दिया, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की नाबाद 80 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है | पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिस वजह से दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले पर थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने नौ गेंद पहले ही तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया |
Don't make the captain unhappy...