आज पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड का मुकाबला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है | मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि विराट सेना जबर्दस्त फॉर्म में है | भारतीय टीम ने लीग स्टेज में सिर्फ एक मैच गंवाया और वो टॉप पर रही | वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई तो किया लेकिन उसने अपने पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं, जिससे उसके हौसले पस्त हैं और उसकी कई ऐसी कमियां सामने आ गई हैं जिसका फायदा टीम इंडिया सेमीफाइनल में उठा सकती है | यूजीलैंड की सबसे बड़ी कमी उसका टॉप ऑर्डर है | विलियमसन ने टूर्नामेंट में दो ओपनिंग जोड़ी टेस्ट की हैं और दोनों की दोनों फेल साबित हुई | ओपनर मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो और हेनरी निकल्स का बल्ला खामोश रहा है |
गप्टिल ने 23, मुनरो ने 25 और निकल्स 4 की औसत से रन बनाए हैं | आपको बता दें भारतीय तेज गेंदबाज फॉर्म में हैं और वो कीवी टीम की इस कमजोरी का फायदा जरूर उठाएंगे | सिर्फ टॉप ऑर्डर ही नहीं न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर भी इस वर्ल्ड कप में फेल साबित हुआ है | विलियमसन, टेलर को छोड़ दें तो टॉम लैथम, कॉलिन ग्रान्होम का बल्ला खामोश रहा है | लाथम का औसत 16 है और ग्रान्होम ने 26 की औसत से रन बटोरे हैं | मिडिल ओवर्स में भी न्यूजीलैंड की टीम टेलर और विलियमसन के भरोसे ही खेल रही है | भारतीय स्पिनर्स इस कमजोरी का भी फायदा उठा सकते हैं | भले ही न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 96.20 के औसत से 481 और रॉस टेलर ने 37.28 के औसत से 261 रन बनाए हैं लेकिन इनकी बल्लेबाजी में भी बेहद खामियां हैं | दरअसल विलियमसन का स्ट्राइक रेट महज 77 का है | रॉस टेलर का भी स्ट्राइक रेट 75 है |