न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया

आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) लीड्स के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही थी जब 47वें ओवर में ही बारिश ने जो खेल रोका जो उस दिन फिर शुरू न हो सका | अब मैच का खेल उसी गेंद से आगे आज यानि रिजर्व डे में खेला जाएगा | रिजर्व डे पर मुकाबला समय पर शुरू हुआ | रॉस टेलर और टॉम लाथम ने कीवी पारी को आगे बढ़ाया और भुवनेश्वर कुमार ने 47वें ओवर में अपनी बची हुई पांच गेंदों के साथ अपना ओवर भी पूरा किया |
उन्होंने 47वें ओवर में कुल 8 रन दिए और इसके साथ ही 47 ओवर के खेल तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 217 रबिना लिए हैं | 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने डायरेक्ट हिट करके रॉस टेलर को रन आउट किया और इसके तुरंत बाद ही अगले ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने टॉम लाथम को जडेजा ने हाथों कैच न्यूजीलैंड को सातवां झटका दे दिया | अपने ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने मैट हेनरी को कोहली के हाथों कैच करवा दिया | आखिरी ओवर में भुवी ने सात रन दिए और इसी के साथ निर्धारित 50 ओवर में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट गंवाकर 239 रन बनाए | भारत को जीत के लिए 240 रनों की जरूरत है |