मानद ग्रुप कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भारतीय वायु सेना के जश्न में शिरकत की

मानद ग्रुप कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 87वीं वर्षगांठ के जश्न में शिरकत की | सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) भी समारोह में शामिल हुईं | वायु सेना (Indian Air Force) के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया | सचिन ने ट्वीट करते हुए कहा - वायु सेना दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं | भारत को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए मैं देश के हर सैनिक को धन्यवाद देता हूं |
माननीय PM मोदी जी द्वारा जारी स्वस्थ और स्वच्छ भारत मिशन में आपके उत्साह को देखकर मैं कामना करता हूं कि भारत हमेशा स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित रहे। जय हिंद!’ | सचिन तेंदुलकर ने अगली पोस्ट में कहा - विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) एमआईजी-21 की फ्लाइंग परेड की अगुवाई कर रहे हैं | वे हम सबके लिए प्रेरणा हैं | उन्हें परेड की अगुवाई करते देखकर रोंगटे खड़े हो गए थे |
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था | वे ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि दी है |