इंदौर टेस्ट: शमी-उमेश चमके, 150 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश टीम

इंदौर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 150 रनों पर ढेर हो गई | बांग्लादेश के बल्लेबाज भारत की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी के आगे 58.3 ओवर तक ही खड़े हो सके और पूरी टीम महज 150 रनों पर सिमट गई | इंदौर की हरी पिच पर बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया | ये फैसला उनकी टीम को खासा भारी पड़ गया | टीम के ओपनर इमरुल कायस छठे ही ओवर में उमेश यादव का शिकार हो गए, वो महज 6 रन ही बना सके | इसके बाद शादमान आलम को भी अगले ओवर में इशांत शर्मा ने निपटा दिया |
मोहम्मद मिथुन और मोमिनुल हक की जोड़ी ने टिकने की कोशिश की लेकिन शमी ने 18वें ओवर में इस जो़ड़ी को तोड़ दिया | मिथुन 13 रन बनाकर आउट हुए | इसके बाद मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम कुछ देर क्रीज पर टिके | दोनों ने 68 रनों की साझेदारी की | इस साझेदारी के दौरान टीम इंडिया ने बेहद खराब फील्डिंग करते हुए तीन कैच टपका दिए | रहाणे ने दो और कप्तान कोहली ने एक कैच छोड़ा | हालांकि इसका ज्यादा फायदा बांग्लादेश को मिला नहीं और अश्विन ने मोमिनुल हक को बोल्ड कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया | कप्तान के आउट होते ही बांग्लादेश के बल्लेबाज आयाराम- गयाराम बन गए |
महमदुल्लाह 10 रन पर आउट हुए, इसके बाद शमी ने रहीम को 43 रन पर बोल्ड कर दिया | अगली गेंद पर शमी ने मेहदी हसन को भी निपटा दिया | इस तरह चाय तक बांग्लादेश के 140 रन पर 7 विकेट गिर गए | बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका, सबसे ज्यादा 43 रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाए वो भी उन्हें दो मौके मिले | कप्तान मोमिनुल हक ने 37 और लिट्टन दास ने किसी तरह 21 रन बनाए | टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया | शमी ने महज 27 रन देकर 3, इशांत शर्मा और उमेश यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए | ऑफ स्पिनर अश्विन को भी दो सफलताएं हासिल हुई |