भारत ने बांग्लादेश को 343 रनों की लीड दी

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने छह विकेट खोकर 493 रन बना लिए थे | दिन का खेल खत्म होने तक उमेश यादव (Umesh Yadav) 25 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 60 रन बनाकर खेल रहे थे | भारत ने दूसरे दिन 343 रनों की लीड हासिल कर ली थी | भारतीय टीम ने 493 रनों पर पारी घोषित कर दी है | भारत के पास फिलहाल 343 रनों की लीड है और उन्होंने बांग्लादेश को दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए बुलाया है | पहले सेशन में दो विकेट खोने के बाद दूसरे सेशन में भारत ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है |
दूसरे दिन पहले सेशन में भारत ने पहले चेतेश्वर पुजारा का विकेट खोया जो 54 रन बनाकर कैच आउट हुए | उनके बाद विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए | अंजिक्य रहाणे जहां 86 रन बनाकर आउट हुए वहीं मयंक अग्रवाल 243 रन बनाकर वापस लौटे | इसके बाद ऋद्धिमान साहा ज्यादा समय क्रीज पर नहीं बिता पाए और 12 रन के नीजी स्कोर पर बोल्ड हो गए | हालांकि इसके बाद उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला | बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत करने शदमान इस्लाम और इमरुल कायस आए हैं | वहीं भारत की ओर से इशांत शर्मा पहला ओवर कर रहे हैं | बांग्लादेश की दूसरी पारी के तीन ओवर हो चुके हैं | बांग्लादेश ने 18 गेंदों में 8 रन बना लिए हैं |