महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरूवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरूवार की सुबह हल्के भूकंप के झटके महसूस की गई, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है | ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि पालघर के दहानू तालुक के धुंधलवंडी गांव में सुबह सात बज कर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए | उन्होंने बताया - भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई | इससे जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है |
धुंधलवंडी में नवंबर 2018 से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले भी यहां 2.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे | आपको बता दें कि मंगलवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों सहित उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप (Earthquake in Delhi) के झटके महसूस किए गए थें | भूकंप का केंद्र नेपाल में धारचुला के पास बताया गया था | भूकंप के झटके शाम 7 बजकर 1 मिनट पर महसूस किए गए थें | रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी |