क्या कप्तानी छोड़ने के मूड में हैं ऑयन मॉर्गन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन बनने के पीछे उसके कप्तान ऑयन मॉर्गन का बहुत बड़ा हाथ रहा | उनकी आक्रामक कप्तानी और स्पष्ट सोच ने इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता होने का गौरव दिया | हालांकि अब ब्रिटिश मीडिया में ऐसी अटकलें चल रही हैं कि ऑयन मॉर्गन कप्तानी छोड़ सकते हैं | ऑयन मॉर्गन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने ऐसा बयान दिया है, जिससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड का कप्तान बदल सकता है | स्ट्रॉस ने कहा कि मॉर्गन ने एवरेस्ट को हासिल कर लिया है, अब ये उनके ऊपर है कि वो कप्तानी करना चाहते हैं या नहीं |
स्ट्रॉस ने साथ में ये भी कहा कि इंग्लैंड की कप्तानी के लिए एक और खिलाड़ी तैयार है | स्ट्रॉस ने जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर कप्तानी के सभी गुण हैं | बटलर इंग्लैंड की टीम के उपकप्तान हैं और स्ट्रॉस के मुताबिक उनके अंदर क्रिकेट की काफी समझ है | वो टीम को अच्छे से लीड कर सकते हैं | आपको बता दें साल 2015 में जब इंग्लैंड वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब प्रदर्शन कर बाहर हुआ था तो उस वक्त बतौर टीम डायरेक्टर स्ट्रॉस ने ही ऑयन मॉर्गन को कप्तानी सौंपी थी |