मयंक अग्रवाल का बांग्लादेश के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ इंदौर टेस्ट (Indore Test) में बेहतरीन शतक जड़ दिया है | शानदार लय में चल रहे मयंक अग्रवाल का पिछली पांच पारियों में ये तीसरा शतक है | उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेली गई चार पारियों में से एक में शतक और एक में दोहरा शतक लगाया था | मयंक के करियर का ये तीसरा शतक है | मयंक अग्रवाल ने इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन 183 गेंद पर अपना शतक पूरा किया | मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट से पहले 7 टेस्ट मैच खेले थे | इनमें उन्होंने 55.90 की औसत से 615 रन बनाए | इनमें 2 शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं | जहां तक बात उनके फर्स्ट क्लास करियर की है तो उन्होंने 57 मैचों में 49.52 की औसत से 4507 रन बनाए हैं |
इनमें सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन है | उन्होंने 10 शतक और 25 अर्धशतक भी जड़े हैं | इतना ही नहीं, उन्होंने 79 लिस्ट ए मैचों में 50.90 की औसत से 3869 रन बनाए हैं, जिनमें 13 शतक और 15 अर्धशतक हैं | मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बारे में एक दिलचस्प बात ये भी है कि उन्होंने अपने 8 टेस्ट के करियर में जो तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं, वो सभी उन्होंने टेस्ट की पहली पारी में भी जड़े हैं | दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल के नाम एक भी अर्धशतक नहीं है | साल 2017 में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में तीन अर्धशतकों के साथ 28.66 की औसत से 258 रन बनाए | वहीं रणजी सत्र में तो कमाल का प्रदर्शन करते हुए 1160 रन बना डाले | ये रन उन्होंने 105.45 के असाधारण औसत से बनाए और इसमें दो अर्धशतक के साथ पांच शतक भी शामिल रहे |