विराट कोहली ने कहा- नए खिलाड़ियों की परीक्षा

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार से अपने अभियान का आगाज करेगी | अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई, लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम में जगह नहीं बना पाए | जिसके बाद काफी सवाल भी उठने लगे थे | भारतीय कप्तान कोहली ने धर्मशाला मैच से पहले इस सभी सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बल्लेबाजी के क्रम में गहराई बढ़ाने के लिए कुलदीप और युजवेंद्र को बाहर रखा गया है | कोहली ने कहा कि जब बाकी की टीमें नौवें और 10वें नंबर तक बल्लेबाजी कर सकती हैं तो फिर हम क्यों नहीं कर सकते | विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में आईपीएल (IPL) और घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, उन खिलाड़ियों को मौका देना भी इसका एक कारण है | उन्हाेंने कहा कि टीम में समायोजन बनाने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है |
उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में हमारी कोशिश पहले मैच से ही वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है | उसी को ध्यान में रखते हुए युवा और नए चेहरों को मौका दिया गया है | भारतीय कप्तान ने कहा कि नए चेहरों के लिए यह एक मानसिक संतुलन की परीक्षा है कि वह इंटरनेशनल स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं | कप्तान के लिए यह अच्छा होता है, जब वह नए खिलाड़ियों के साथ एक नए उत्साह के साथ मैदान पर उतरता है | उन्होंने कहा कि हम सभी इसी प्रक्रिया से आए हैं | साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण देखा जा सकता है | जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), विराट कोहली जैसे दिग्गज मैदान पर दिखेंगे, वहीं राहुल चाहर (Rahul Chahar), दीपक चाहर, नवदीप सैनी को भी मौका मिल सकता है |