मैच में पोलार्ड ने कुछ ऐसा किया जो आज से पहले कभी नहीं किया था

इस बात पर किसी को संदेह नहीं होगा कि पोलार्ड (Kieron Pollard) क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कुछ न कुछ मजाकिया करते ही रहते हैं | मगर इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने कुछ ऐसा किया जो आज से पहले कभी नहीं किया था | उन्होंने अंपायर को उसका नो-बॉल का फैसला डेड बॉल में बदलने पर मजबूर कर दिया | दरअसल, मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान गेंदबाजी कर रहे थे | पोलार्ड गेंद फेंकने ही वाले थे कि अंपायर ने बहुत तेज चिल्लाकर नो-बॉल कहा | पोलार्ड ने नो-बॉल की आवाज तुरंत ही सुन ली और गेंद फेंकने से पहले ही अपना हाथ रोक दिया | इसके चलते अंपायर को अपना नो बॉल का फैसला डेड बॉल में बदलना पड़ा | अंपायर के इस फैसले के बाद कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके | इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया | अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज (Afghanistan vs West Indies) के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा | अफगानिस्तान के लिए असगर अफगान ने 85 गेंद पर 86 रनों की पारी खेली | वेस्टइंडीज ने 49वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया | वेस्टइंडीज के लिए ओपनर शे होप ने 145 गेंद पर 109 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया | वेस्टइंडीज ने इससे पहले साल 2014 में बांग्लादेश को सीरीज में शिकस्त दी थी | तीसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले शे होप को मैन आफ द मैच चुना गया |
Pollard