MI ने IPL 2020 से पहले 7 क्रिकेटर्स को बाहर का रास्ता दिखाया

आईपीएल (IPL) की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) की नीलामी से पहले 7 क्रिकेटर्स को बाहर कर दिया | इनमें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी शामिल है | मुंबई ने युवराज के अलावा, एविन लुईस, एडम मिल्ने, जेसन बेहरनडॉर्फ, बरिंद सरान, बेन कटिंग और पंकज जायसवाल को टीम से निकाल दिया है | युवराज सिंह को 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पिछले साल नीलामी में एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था | लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा था | एविन लुईस वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले सीजन में उनका बल्ला खामोश रहा था | ऐसे में उन पर गाज गिरना तय था | वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ चोट से जूझ रहे हैं तो एडम मिल्ने कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए थे |
बरिंदर सरान और ऑस्ट्रेलिया के बेन कटिंग का प्रदर्शन भी फीका रहा था | इनसे पहले टीम ने सिद्धेश लाड को कोलकाता नाइटराइडर्स से ट्रेड कर लिया था | इन्हें बाहर करने से मुंबई के पास अब 13.05 करोड़ रुपये का पर्स है | उसके पास कुल 7 खिलाड़ियों की जगह बची है | साथ ही दो विदेशी क्रिकेटर्स को लेने की जगह भी बची है | इस रकम से मुंबई अगले महीने होने वाली नीलामी में नए चेहरों पर दांव लगा सकती है | आज यानी 15 नवंबर आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले खिलाड़ियों को बाहर करने या न करने की डेडलाइन है | ऐसे में आईपीएल की लगभग सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को बाहर किया है | 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 क्रिकेटरों को बाहर किया है |