आज Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा

Redmi K20 को आज Redmi K20 Pro स्मार्टफोन के साथ बीजिंग में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे होगी। लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग Redmi के आधिकारिक वीबो अकाउंट और Xiaomi वेबसाइट पर होगी। गौर करने वाली बात यह है कि हो सकता है कि लॉन्च स्ट्रीमिंग चीनी भाषा में हो। रेडमी के20 के लिए प्री-बुकिंग चीन में पहले ही शुरू हो चुकी है और ग्राहक 100 चीनी युआन (लगभग 1,000 रुपये) का भुगतान करके फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। Redmi K20 और Redmi K20 Pro की आधिकारिक कीमत की घोषणा आज लॉन्च इवेंट के दौरान की जाएगी। Xiaomi India पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि Redmi K20 को भारत लाया जाएगा। Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 26,200 रुपये होगी | इस दाम में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा जा सकता है। इवेंट में Redmi K20 और Redmi K20 Pro के साथ अपने पहले Redmi-सीरीज़ लैपटॉप से भी पर्दा उठाए।
रेडमी के20 प्रो को स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है तो वहीं रेडमी के20 को स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। फोन में 6.39-इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। दोनों नए रेडमी फोन के बीच का अंतर यह है कि Redmi K20 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है जबकि Redmi K20 में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच हो सकता है। Redmi K20 सातवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में गेम टर्बो 2.0 और डीसी डिमिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 प्राइमरी सेंसर हो सकता है। यह बात पहले ही कंफर्म की जा चुकी है कि Redmi K20 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।