मारुती ने लॉन्च किया एर्टिगा का डीजल वैरिएंट, आइये जानते है कीमत

सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने पॉपुलर कार मारुति एर्टिगा टूअर एम (Maruti Ertiga Tour M) का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। मारुती की एर्टिगा एक पॉपुलर फैमिली कार है। 1.5 लीटर DDiS 225 turbocharged motor इंजन है इंजन का ऑयल बर्नर 95 एचपी का पावर देता है और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। नई Maruti Ertiga Tour M Diesel का माइलेज 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी सीएनजी वेरिएंट कार का माइलेज 26.20 किलोमीटर है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट 18.18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगे हैं. कार में बॉडी कलर डोर हैंडल हैं। सेफ्टी के ख्याल से इसमें दो एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैक्सिमम स्पीड लिमिट सिस्टम, स्पीड सेंसिटिविटी ऑटो डोर लॉक जैसे सिस्टम लगे हैं। इसके अलावा रीयर पार्किंग सिस्टम भी लगे हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल लॉक-अनलॉक सिस्टम, डिजिटल क्लॉक भी हैं।