गूगल जल्द क्रेडिट कार्ड के आकार का कंप्यूटर करेगा लॉन्च

गूगल (Google) ने एक सिंगल बोर्ड कंप्यूटर (Single Board Computer) पर काम करने के लिए टेक कंपनी आसुस (Asus) के साथ हाथ मिला लिया है | इस कंप्यूटर का नाम टिंकर बोर्ड (Tinker Board) है | इसका आकार क्रेडिट कार्ड के साइज़ का होगा | आसुस इन कंप्यूटर्स का पहला बैच 20 नवंबर को जापान में होने वाले IoT टेक्नॉलजी कॉन्फ्रेंस में शोकेस कर सकता है | यह कॉन्सेप्ट Raspberry Pi जैसा लग सकता है | AnandTech की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके दो वेरियंट Tinker Edge T और Tinker Edge R लॉन्च किए जा सकते हैं | 'Tinker Edge T दरअसल NXP i.MX8M पर बेस्ड है और इसमें Edge TPU चिप दिया गया है, जो TensorFlow Lite को एक्सेलेरेट करता है | वहीं, Tinker Edge R में Rockchip RK3399 प्रोसेसर हो सकता है, जो 4K मशीन लर्निंग के लिए NPU के साथ आएगा |
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इन दोनों ही टिंकर बोर्ड मॉडल में एक ऐक्टिव कूलिंग सोल्यूशन, यूएसबी 3.0 और गीगाबाइट ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं | इसकी कीमत के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है | इसके बाकी के स्पसिफिकेशंस के बारे में भी पूरी तरह से जापान में अगले हफ्ते होने वाले IoT Technology 2019 में होने वाले इवेंट में पता चलेगा | आसुस ने बताया है कि यह कम पावर कंज़्यूम करेगा और इसकी क्षमता काफी बेहतर होगी | साथ ही यह डिवाइस रियल टाइम में एकआई प्रोसेसिंग भी कर सकेगा और कमरे रखी चीज़ों को भी पहचान सकेगा | आसुस के मुताबिक टिंकर बोर्ड कंप्यूटर के दोनों वैरिएंट हाई-स्पीड एआई एज बेस्ड कंप्यूटिंग करते हैं जिससे पावर बहुत ही कम कंज़्यूम होता है | ये कंप्यूटर रियल टाइम में कंप्यूटर से फोटो लेकर एआई प्रोसेस कर सकते हैं | यह यूके के Raspberry Pi फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया है |