Motorola के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto G8 Plus की आज पहली सेल

Motorola के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto G8 Plus आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोटो जी8 प्लस की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और यह दो रंग में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे के साथ आता है और इसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। मोटो जी8 प्लस वाटर रेपलेंट डिज़ाइन के साथ आता है और यह 15 वॉट टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। मोटो जी8 प्लस की कीमत 13,999 रुपये है। यह दाम Moto G8 Plus के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। यह कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक रंग में मिलता है। मोटो जी सीरीज़ का नया फोन अक्टूबर महीने के अंत से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। Motorola ने जानकारी दी है कि लॉन्च ऑफर्स के तहत मोटो जी8 प्लस के साथ जियो सब्सक्राइबर्स को 2,200 रुपये कैशबैक, 3,000 रुपये का क्लियरट्रिप वाउचर और 2,000 रुपये का ज़ूमकार वाउचर मिलेगा। डुअल सिम मोटो जी8 प्लस स्टॉक एंड्रॉयड पाई पर चलता है।
कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड 10 देने का वादा भी किया है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और नॉच यू आकार का है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। Moto G8 Plus तीन रियर कैमरे वाला फोन है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यहां Samsung ISOCELL Bright GM1 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। अपर्चर एफ/ 1.79 है। इसका साथ देगा 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा। यह एफ/ 2.2 अपर्चर और 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। नाइट मोड, स्पॉट कलर, 4के वीडियो और 1080 स्लो मो वीडियो जैसे कैमरा फीचर्स फोन का हिस्सा हैं। मोटो जी8 प्लस की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैगनेटोमीटर फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।