हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूती से डटी हुई

हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूती से डटी हुई है। यह मल्टिस्टारर फिल्म कमाई के मामले में साथ में रिलीज हुई फिल्म 'सांड की आंख' को तो काफी पीछे छोड़ ही चुकी है, साथ ही में इसने नए रेकॉर्ड भी बना लिए हैं। बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक - हाउसफुल 4 ने आठवें दिन 7.75-8 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस आंकड़े के साथ ही यह मूवी साल की दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली मूवी बन गई है। पहले नंबर पर अभी भी 'कबीर सिंह' काबिज है।
इसके साथ ही 'हाउसफुल 4' का नाम सेकंड फ्राइडे को सबसे शानदार परफॉर्म करने वाली फिल्मों की टॉप 15 लिस्ट में भी शामिल हो गया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म को सबसे ज्यादा फायदे हॉलिडे पीरियड का मिला है। साथ ही में वीकेंड ने इसकी कमाई को और बूस्ट दिया। वैसे मेट्रो शहरों में इसकी कमाई गिरी भी है, लेकिन बावजूद इसके यह मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनस कर रही है। अब तक इसने 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, वहीं इसके आने वाले सप्ताह में भी शानदार कमाई करते रहने की संभावना जताई जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े लीड रोल्स में हैं। 'हाउसफुल 4' को 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया था।