फिल्म 'भारत' के शानदार परफॉर्मेंस का जादू बरकरार

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' के शानदार परफॉर्मेंस का जादू बरकरार है। हालांकि, रिलीज़ होने के तीसरे दिन भी फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा नहीं छू सकी। फिल्म ने 3 दिनों में करीब 93 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ईद के मौके पर बुधवार को रिलीज़ हुई और अपने फहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ही इसने लगभग 42 करोड़ का शानदार रेकॉर्ड बनाते हुए टॉप ओपनिंक करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इस फिल्म को दूसरे दिन 30% का नुकसान जरूर झेलना पड़ा। फिल्म ने दूसरे दिन केवल 30 करोड़ की कमाई की, लेकिन ओवरऑल दो दिनों में फिल्म ने 72 करोड़ की शानदार कमाई की और साफ हो गया कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का जादू सलमान में आज भी बरकरार है। फिल्म के तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसमें करीब 30% की गिरावट आई और यह करीब 21.25 करोड़ की ही कमाई कर सकी। यानी साफ है कि फिल्म अपने शुरुआती 3 दिनों में 100 करोड़ का आकड़ा नहीं छू सकी।
फिल्म फ्लैशबैक से शुरू होती है, जहां 70 साल का भारत (सलमान खान) अपने खुशनुमा परिवार के साथ अपना अटूट बंधन बांधे हुए है। परिवार के साथ अपने जन्मदिन को मनाने के दौरान कहानी फ्लैशबैक में जाती है। यह 1947 के विभाजन की त्रासदी का दौर है और उस आग में भारत अपने स्टेशन मास्टर पिता (जैकी श्रॉफ) और बहन से बिछड़ चुका है।