नवाबों के शहर, लखनऊ में पहली इलेक्ट्रिक बस

लखनऊ के आलमबाग से गोमतीनगर तक पहली इलेक्ट्रिक बस रविवार को स्थानीय लोगों के लिए जाग उठी क्योंकि पहली बार यात्रियों ने नीरव और प्रदूषण रहित बस की सवारी का आनंद लिया। यह उत्तर प्रदेश की परिवहन प्रणाली में नए चरण की शुरुआत थी क्योंकि टाटा मोटर्स द्वारा पहली अल्ट्रा 9 मीटर एसी इलेक्ट्रिक बस को शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा शहर में रवाना किया गया था। अगले चार महीनों में, टाटा मोटर्स चरणबद्ध तरीके से लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को 40 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करेगी, जिसमें छह STU (राज्य परिवहन उपक्रमों) को 255 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का एक हिस्सा है देश - लखनऊ, जम्मू, कोलकाता, इंदौर, गुवाहाटी और जयपुर। इलेक्ट्रिक बसें प्रदान करने का आदेश देश में छह एसटीयू को आपूर्ति की जाने वाली 255 ई-बसों के सौदे का हिस्सा है जिसमें से LCTSL एक है।
ये बस 32 सीटर होगी और ये आलमबाग से गोमतीनगर तक चलेगी और इस दूरी का किराया 40 रुपए होगा | बस चारबाग ,जीपीओ सिकंदरबाग चौराहा ,डालीबाग एव लोहिया पार्क होकर गोमती नगर तक जाएगी | इस बस में सुरक्षा के लिहाज से इमरजेंसी बटन लगा होगा और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यात्री रहेंगे |