243 करोड़ पार हुआ फिल्म कबीर सिंह का कलेक्शन

21 जून को रिलीज हुई कबीर सिंह ने 19 दिनों में इंडियन बॉक्सऑफिस पर 243.17 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दसवें नंबर पर जा पहुंची है। फिल्म ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को 11वें स्थान पर धकेल दिया है।फिल्म कबीर सिंह शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है।यह उनके करियर की पहली सोलो हिट भी है। फिल्म को मिले दर्शकों के प्यार के लिए शाहिद ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर दर्शकों का आभार भी जताया था।
उन्होंने लिखा था-आपके मिले प्यार को बयां करने के लिए शब्द कम हैं। कबीर सिंह को दिल से समझने, माफ़ करने और प्यार करने के लिए आपका शुक्रिया।हम सबको अपनी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए ताकि हम सुधर सकें, दयालु और चतुर बन सकें। उसमें (कबीर) कमियां थीं और हम सबमें हैं। आपने उसे जज नहीं बल्कि उसे महसूस किया, उसे समझा इसके लिए मैं आपका जितना भी शुक्रिया कहूं कम है।