फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज, सलमान पहले से कहीं ज्यादा दबंग अंदाज में

सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है | ये फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है | फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और ये कहना होगा कि सलमान खान पहले से कहीं ज्यादा दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं | दबंग 3 की एक खास बात ये भी है कि ये फिल्म आपको वो कहानी सुनाती है जिसकी वजह से चुलबुल पांडे असल में दबंग खान बने हैं |
ट्रेलर में थोड़े हंसी मजाक के साथ-साथ पहले से कही ज्यादा एक्शन और थ्रिलर दिखाया गया है | इस बार फिल्म के ट्रेलर में सलमान के डायलॉग्स भी पहली दो फिल्मों से ज्यादा दमदार सुनाई दे रहे हैं। ट्रेलर में ज्यादातर डायलॉग सलमान ने ही बोले हैं मसलन - एक होता है पुलिस वाला, एक होता है गुंडा, हम कहलाते हैं पुलिस वाला गुंडा। एक और डायलॉग है- कोई दबंग पैदा नहीं होता है उसके पीछे एक कहानी जरूर होती है। फिल्म का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया है। जबकि प्रोडक्शन सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी का है। म्यूजिक साजिद वाजिद ने तैयार किया है और कहानी खुद सलमान ने लिखी है।