वॉट्सऐप के अकाउंट सेटिंग्स में बड़ा बदलाव

WhatsApp कंपनी ने सेटिंग्स मेन्यू को रीडिजाइन किया है | यह लेआउट नया है और आइकन्स भी नए हैं | ये सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है | फिलहाल यह बदलाव WhatsApp v2.19.45 में दिया गया है | यह बीटा टेस्टर के लिए है और जल्द ही यह सभी यूजर्स को दिया जाएगा | नए डिजाइन में दिए गए आइकन को इंटरऐक्टिव बनाया गया है | वॉट्सऐप के अकाउंट सेटिंग्स में अब आपको आइकन दिखेंगे | वॉट्सऐप सेटिंग्स के अंदर नेटवर्क यूसेज ऑप्शन मिलता है | इस पर टैप करने से अब यहां अलग अलग आइकन्स दिखेंगे |
यहां आपने कितना डेटा यूज किया है और किस चीज के लिए यूज किया है ये दिकेगा | अलग अलग कैटिगरी में बांटा गया है | इनमें मीडिया, कॉल्स, गूगल ड्राइव स्टेटस और मैसेजेस जैसी कैटिगरी दिखेंगे | यहां डेटा खपत देख सकते हैं कि कौन सी कैटिगरी में कितना डेटा खपत हुआ है | इसके अलावा आप ये भी देख सकेंगे कि टोटल मैसेज, फोटोज और वीडियो कितने सेंड और रिसीव हुए हैं | ये फीचर पहले से है, लेकिन अब इसका लेआउट पहले से बेहतर किया गया है और आइकन्स बदल दिए गए हैं |