श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति जी द्वारा डॉ.समीर त्रिपाठी जी को वर्ल्ड आइकन अवॉर्ड्स-2019 से सम्मानित किया गया

वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड्स में इस बार लखनऊ के पॉवर सेक्टर से डॉ.समीर त्रिपाठी, सीएमडी मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड का चयन हुआ है। समाज में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें प्राप्त हैं और पॉवर सेक्टर में उनकी कंसल्टेंट पूरे देश में विशिष्ट पहचान रखती है। डॉ.समीर त्रिपाठी की अनुपस्थिति में अवॉर्ड् लेने के लिए प्रमुख वित्त रितेश गुप्ता जी वहाँ उपस्थित थे | 'वर्ल्ड आइकन अवॉर्ड्स' सम्मान समारोह 21 जुलाई 2019 को श्रीलंका के विश्व प्रसिद्ध आयोजन स्थल 'भंडारनायके मेमोरियल इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ । जो कि अपने आप में एक गौरव का विषय है। उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे एवं श्रीलंका के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मानु गनेशन अति विशिष्ठ अतिथि थे |
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए । कार्यक्रम में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश विदेश से कई सामाजिक व कला क्षेत्र की शीर्ष हस्तियो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इसमें गायक संतोष सिंह, मेनका मिश्रा, चंद्रभाल सुकुमार, कमलेश भट्ट कमल और इंद्राणी भट्टाचार्जी जैसी हस्तियो ने प्रस्तुति दी । समारोह में मुख्य प्रवक्ता अतुल पांडेय, आयोजन मंडल में निखिलेंद्र, राघवेन्द्र राय, विशाल, राजेंद्र जैन, अर्चना कोचर, रामनाचार्य, जैद शेख भी शामिल थे |