पश्चिम बंगाल में अभी ममता बनर्जी का जादू बरकरार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अभी ममता बनर्जी का जादू बरकरार है | तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने सभी सीटें जीत ली हैं | टीएमसी ने कलियागंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर सीट पर जीत हासिल की है | वहीं, उत्तराखंड (Uttarakhand) की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (By-Election) में बीजेपी की चंद्रा पंत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की अंजू लुंठी को करीब 3,267 मतों से हराया | सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने करीमपुर सीट पर भी अपराजेय बढ़त बना ली है | इस सीट पर तृणमूल उम्मीदवार बिमलेंदु सिन्हा रॉय ने भाजपा के जय प्रकाश मजूमदार पर 23,000 वोटों के अंतर से बढ़त बना ली है | उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना के बाद जीत बीजेपी के खाते में आई | बीजेपी की चंद्रा पंत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की अंजू लुंठी को करीब 3,267 मतों से हराया |
चुनाव अधिकारी ने कहा कि खड़गपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सरकार ने 20,788 मतों के अंतर से जीत हासिल की | पश्चिम बंगाल (West bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को मिली जीत ‘धर्मनिरपेक्षता और एकता’ के पक्ष में और 'एनआरसी (NRC)' के खिलाफ जनादेश है | तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भाजपा (bjp) अपने अहंकार और राज्य के लोगों को 'अपमानित' करने का परिणाम भुगत रही है | ममता ने कहा - उलटी गिनती शुरू हो चुकी है | भाजपा को नहीं सोचना चाहिए कि देश के लोग बहुमत (भाजपा के पास) नहीं होने के बावजूद राज्यों में सरकार गठन के उसके धौंस जमाने वाले तौर तरीकों को स्वीकार कर लेंगे | चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के तपन देब सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार को कालियागंज सीट पर 2417 वोटों के अंतर से हरा दिया |