विकसित देश बनने के लिए पोषित बचपन का होना बेहद जरूरी, वृंदावन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन की ओर से 3 अरबवीं थाली परोसे जाने के अवसर पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बाहुबली फिल्म के कुछ सदस्यों सहित शेफ संजीव कपूर भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे कुछ बच्चों को अपने हाथ से खाना परोसने का अवसर मिलने वाला है। जितनी थालियां परोसी जाएंगी, उसमें से एक थाली 3 अरबवी है। लाखों गरीब बच्चों को भोजन उपलब्ध करने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन को प्रधानमंत्री मोदी ने साधुवाद और शुभकामनाएं दी। मोदी ने गीता के श्लोक का उदाहण देते हुए कहा कि जो दान कर्तव्य समझकर उचित समय और योग्य व्यक्ति को दिया जाता है, उसे सात्विक दान कहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे मजबूत इमारत के लिए नींव का ठोस होना जरूरी है। वैसे ही विकसित देश के लिए शक्तिशाली और पोषित बचपन का होना जरूरी है। जैसा कि यहां बताया गया है कि 1500 बच्चों से ये अभियान शुरु हुआ था और आज 17 लाख बच्चों को पोषक आहार से जोड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा….
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट आई है जिसमें संभावना जताई गई कि सिर्फ स्वच्छ भारत मिशन से, करीब 3 लाख लोगों का जीवन बच सकता है।
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत देश के हर बच्चे तक पहुंचने का लक्ष्य लिया गया।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि हम सिर्फ पोषण के अभियान को हर माता, हर शिशु तक पहुंचाने में सफल हुए तो अनेक जीवन बच जाएंगे।
-इस समय अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन परोसना चुनौती थी। इस काम में अक्षयपात्र जुटा हुआ है। देश का बचपन कमजोर होगा, तो विकास की गति धीमी हो जाएगी |