सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में दायर की गई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राफेल डील (Rafale Deal) मामले में मोदी सरकार को बड़ी राहत मिली है | चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) की अगुवाई वाली बेंच ने राफेल मामले में दायर की गई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है | कोर्ट ने 14 राफेल लड़ाकू विमान के सौदे को बरकरार रखते हुए 14 दिसंबर, 2018 के अपने फैसले को बरकरार रखा है | सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्तओं की सौदे की प्रक्रिया में गड़बड़ी की दलीलों को खालिज कर दिया है | चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि हमें ऐसा नहीं लगता कि इस मामले में किसी तरह की कोई जांच होनी चाहिए |
बेंच ने कहा कि हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि अभी इस मामले में कॉन्ट्रैक्ट चल रहा है | इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा हरफनामे में हुई भूल को भी स्वीकार किया है | बता दें कि राफेल सौदे मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशंवत सिन्हा और अरुण शौरी की ओर पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई थी | इनमें 14 दिसंबर, 2018 के सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की गई थी, जिसमें फ्रांस की कंपनी ‘दसॉल्ट’ से 36 लड़ाकू विमान खरीदने के केंद्र के राफेल सौदे को क्लीन चिट दी गई थी |